टैक्स डिपार्टमेंट में 216 पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट्स आज ही करें अप्लाई

सरकारी नौकरी को पसंद करने वाले सभी उम्मीदवार MP Commercial Tax Recruitment Notification 2023 की पीडीऍफ़ देख सकते है। इस जॉब के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।
वाणिज्यिक कर निरीक्षक
कराधान सहायक
अनारक्षित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 1020/-
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग – 510/-
रु. 50/-जीएसटी देय होगा।
आयु की गणना 01 जनवरी, 2023 के संदर्भ में की जाएगी।
चयन शासन द्वारा निर्धारित।
कुल 216 पद
वाणिज्यिक कर निरीक्षक – 95
कराधान सहायक – 121
कराधान सहायक –
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय में ग्रेजुएशन की उपाधि।
आयुक्त, वाणिज्यिक कर कार्यालय और उसके अधीनस्थ कार्यालयों में विगत पॉंच वर्षेां तक लिपिकवर्गीय सेवा में लगातार कार्य कर रहा हो।
वाणिज्यिक कर निरीक्षक (Commercial Tax Inspector) –
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की उपाधि।
आयुक्त, वाणिज्यिक कर कार्यालय और उसके अधीनस्थ कार्यालयों में विगत पॉंच वर्षेां तक लिपिकवर्गीय सेवा में लगातार कार्य कर रहा हो।