
लापता लाली की गुत्थी सुलझी: : जंगल में मिले नरकंकाल की DNA रिपोर्ट से हुआ खुलासा…
मुंगेली। लोरमी थाना क्षेत्र के कोसाबाड़ी गांव से डेढ़ महीने पहले रहस्यमयी तरीके से लापता हुई 7 वर्षीय बच्ची लाली को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। जंगल में मिले नरकंकाल की डीएनए जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि वह कंकाल लाली का ही है। इस खुलासे के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
लाली 11 अप्रैल की रात अपनी मां के साथ घर में सो रही थी, तभी अचानक वह लापता हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर एसआईटी की 7 टीमें गठित की गई थीं, जो लगातार जांच में जुटी रहीं। अब इस केस में जल्द बड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, दो दिन बाद संदिग्धों का नार्को टेस्ट किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। पुलिस को शक है कि लाली के साथ आपराधिक कृत्य किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। यदि संदिग्धों ने सहयोग नहीं किया तो एकपक्षीय कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
इस संवेदनशील मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने ‘बेटी बचाओ, न्याय यात्रा’ निकालकर लाली को न्याय दिलाने की मांग की थी। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने आक्रोश प्रकट करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी।
अब पूरे जिले की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मासूम लाली के दोषियों को कब तक न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। पुलिस प्रशासन पर निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई को लेकर जनदबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।