विद्यार्थियों को हाथ धोना सिखाया और फायदे बताए
तिल्दा। ग्राम पंचायत बिठिया, देवगांव, तिल्दाडीह एवम् छड़िया में शासकीय प्राथमिक शाला एवम् शासकीय पूर्व मध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक कृष्ण कुमार शर्मा, शिक्षिका श्री मती अरुणा तिवारी, शिक्षक रवीन्द्र कुमार देवांगन , पुष्पा साहू सभी की उपस्थिति में बच्चों को हाथ धुलाई के 6चरणों के बारे में बताया गया तथा हाथ धुलाई कराया गया ।साथ ही जल है तो कल है नारा के साथ रैली के माध्यम से जल जीवन मिशन कि जानकारी दिया गया ।
साथ ही जल संरक्षण हर घर नल से जल, जल का उचित उपयोग ,वर्षाकाल में पानी दूषित होने से जल जनित बीमारियों जैसे- सर्दी ,खासी ,बुखार,मलेरिया,हैजा,टाईफाइड आदि से अवगत कराते हुए।उनसे कैसे बचा जा सकता है क्या क्या सावधानी बरतनी से इसकी भी जानकारी दिया गया ।
बच्चों को पानी का सही उपयोग ,पानी उबाल कर पीना ,गरम खाने का उपयोग के बारे में बताया गया।सभी की उपस्थिति में सभी के सहयोग से नारी शक्ति क्लस्टर संगठन बेल्दार सिवनी के जल जीवन मिशन टीम के टीम लीडर और कम्युनिटी वर्कर सभी उपस्थित होकर कार्यक्रम हो सफल बनाया गया।