
रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी मेन रोड स्थित ‘श्री शिवम’ कपड़ा शोरूम में 31 मार्च को हुए 30 लाख रुपए की सनसनीखेज चोरी के मामले में बुर्के वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके 3 साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 17 लाख रुपए नकद, एक कार, एक्टिवा और पल्सर बाइक बरामद की है।
मास्टरमाइंड था शोरूम के पास काम करने वाला सेल्समैन
चोरी का मास्टरमाइंड राजेश टंडन हथबंध का रहने वाला है और उसी कॉम्प्लेक्स में टाइटन वॉच की फ्रेंचाइजी में सेल्समैन था। उसे शोरूम की सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी की पूरी जानकारी थी।
15 मिनट पहले बुर्के में घुसा, रात को दिया वारदात को अंजाम
घटना वाले दिन राजेश ने शोरूम बंद होने से 15 मिनट पहले बुर्का पहनकर एंट्री की और अंदर छिप गया। रात 12 बजे के बाद उसने काउंटर तोड़कर 30 लाख रुपए बैग में भरे। भागते समय छत से रस्सी के सहारे उतरते वक्त वह गिर गया, जिससे उसका पैर टूट गया। पुलिस ने उसे तिल्दा के ओम अस्पताल से गिरफ्तार किया।
साथियों के साथ मिलकर बनाई थी योजना
पूछताछ में राजेश ने अपने साथियों– राजनांदगांव के मोहनीश श्रीवास्तव, चिखली धरसींवा के सुरेश दीवान और प्रेम बघेल– के नाम उजागर किए। पुलिस ने इन तीनों को महाराष्ट्र के शिरडी और शनि शिंगणापुर से पकड़ा। रायपुर लाकर चोरी में इस्तेमाल वाहन और बाकी रकम बरामद की गई। अब तक 17 लाख रुपए हाथ लगे हैं।