
बिलासपुर। बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम हाफा में कुछ लोग “क्रिक लाइन गुरू” मोबाइल एप के जरिए आईपीएल मैच ,आरसीबी बनाम गुजरात पर सट्टा खिला रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी और राजाराम ध्रुव, मविस कनौजे, ललित कुमार श्रीवास और विनोद श्रीवास को मौके से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों के पास से 08 मोबाइल फोन, 01 एलईडी टीवी, 01 सेटअप बॉक्स, सट्टा पर्चियां और कुल ₹2260 नकद बरामद किए गए। जांच में सामने आया कि सट्टे की लाइन गार्डन कॉलोनी, मोपका निवासी अविनाश माधवानी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही थी, जो फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।