रायपुर। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस कि सख्त कारवाही, विगत 3 माह में 21642 उल्लंघन कर्ता वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही, मोटर यान अधिनियम के विभिन्न धाराओं तहत काटा गया चालान। यातायात रायपुर 3 अप्रैल 2023 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर से प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशन में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने हेतु निरंतर कर्तव्य रत हैं।
शहर के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्रों में एवं बाजार क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कर सुगम व्यवस्था बनाया जा रहा है साथ ही प्रमुख चौक चौराहों पर उपस्थित रहकर यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा यातायात संचालन किया जा रहा है साथ ही दुघटनाओ पर नियंत्रण एवम् सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों के पालन के प्रति जन जागरूकता लाने लगातार स्कूल कॉलेज शैक्षणिक संस्थानों एवं रोड किनारे बसे गांव देहात में जाकर यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।