सीएम ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल चैंपियनशिप का पोस्टर विमोचन किया गया

रवि कुमार तिवारी,
खरोरा। जे. एस. एफ. क्लब खरोरा द्वारा फ़रवरी 2025 में प्रस्तावित सीएम ट्राफ़ी ऑल इंडिया फुटबॉल चैम्पियनशिप सीजन 5 हेतु आज पोस्टर एवं ट्राफ़ी का विमोचन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि धरसीवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी, ज़िला पंचायत सभापति राजू शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, केसला सरपंच विनोद देवांगन, जनपद सदस्य सुरेंद्र वर्मा, विकास ठाकुर, दुलेश साहू, पंचराम यादव, सुमीत सेन आदि अतिथिगण उपस्थित थे।
ग़ौरतलब है कि जे.एस.एफ. क्लब द्वारा खरोरा में पिछले 4 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं। वहीं फ़रवरी 2025 में सीजन 5 का आयोजन होना हैं उक्त आयोजन को भव्य बनाने के लिए जे.एस.एफ. क्लब के लोग द्वारा अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गईं हैं। उक्त फुटबॉल प्रतियोगिता में इस वर्ष न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पुरे देश के कई राज्यों से दिग्गज फुटबॉल टीम हिस्सा लेंगे। आज पोस्टर विमोचन के दौरान विधायक अनुज शर्मा ने कहॉ की जे.एस.एफ. क्लब व्दारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के कारण देश में खरोरा का नाम हो रहा हैं। इस दौरान शर्मा ने खरोरा में खेल मैदान हेतु 2 एकड़ ज़मीन एलाट करने की जानकारी दी। नपं अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि फुटबॉल प्रतियोगिता के माध्यम से जे. एस. एफ. क्लब व्दारा युवाओं को खेल से जोड़ने का अनूठा प्रयास किया जा रहा हैं। इस दौरान जे. एस. एफ. के अध्यक्ष हरीस देवांगन, टेशम गिलहरे, नंद देवांगन, रूपेन्द्र कुम्भकार, अमर कोशरीया, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, अभिषेक वर्मा, संजय देवांगन, सुरज जांगडे आदि लोगों सहित बड़ी संख्या में में नगरवासी उपस्थित थे।