छत्तीसगढ़

गरीबों का चांवल डकारने के विरोध में धरना देने पहुँचे बेदराम मनहरे ने कांग्रेस सरकार पर जमकर साधा निशाना

आरंग। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिला संगठन के आव्हान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत गरीब परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलों राशन दिया जा रहा है, जिसे राज्य सरकार के द्वारा गरीब परिवार अन्नदाताओं के हक डकार गये।

भाजपा समोदा मण्डल में समस्त उचित मूल्य के दुकान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन नगर पंचायत समोदा मण्डल में किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नशा मुक्ति समाज कौशल अभियान आंदोलन प्रदेश प्रभारी भाजपा नेता वेदराम मनहरे , सभापति जनपद सदस्य प्रतिनिधी एवं सह प्रभारी नशा मुक्ति कौशल अभियान अनिल सोनवानी शामिल हुये।


कार्यक्रम में मुख्यातिथि के बतौर पहुँचे भाजपा नेता वेदराम मनहरे का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं व समोदावासियो ने बैंड बाजा व फूल मालाओं एवं रैली के साथ किया । वेदराम मनहरे हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन करते हुये आगे बढ़ते जा रहे थे, वहीं जगह -जगह कार्यकर्ताओ द्वारा मनहरे जी का स्वागत करते जा रहे थे।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुये वेदराम मनहरे ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार के नाकामी को उजागर करते हुये जमकर निशाना साधा। मनहरे ने प्रदेश में शराब बंदी के मामले को जोर शोर से उठाया व उससे होने वाले नुकसान को बताया, शराब बंदी न करने पर पुरे प्रदेश में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवार को दिये जा रहे प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन जनता तक न पहुचने पर चरणबद्ध आन्दोलन की चेतावनी देते हुये मनहरे ने कहा ,कांग्रेस की बात करने की जरूरत नही वो तो कुर्सी दौड़ में व्यस्त है, पहले वह आपसी लड़ाई से बाहर निकले फिर भाजपा के ऊपर कोई बात करे।

कवर्धा में न जाकर मुख्यमंत्री लखिमपुरी जा रहे है, वहीं भाजपा नेता व हिंदूवादी संगठनों के ऊपर लाठीचार्ज का जमकर विरोध करते हुये विपक्ष को पीड़ितों से न मिलने देने पर उन्होंने सरकर पर कटाक्ष किया ।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समोदा मण्डल अध्यक्ष लखन साहू , युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष खुलेश साहू , पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष देवनारायण साहू, भाजपा आईटी सेल रायपुर , ग्रामीण जिला प्रमुख विनीत पांडेय , जनपद सदस्य आरंग सभापति व सह प्रभारी गोविंद साहू, सह प्रभारी विकास टण्डन, पूर्व सरपंच बनरसी ईश्वर साहू , काजोल घृतलहरे, शकुन बंजारे, पूरानिक धुवंशी , भीम साहू , राजेश साहू , डेविड सोनकर , देवचरण साहू , ईश्वर साहू , राजाराम साहू, नकुल साहू , आशीष साहू , रोशन साहू , चंद्रकांत सोनी, गिरी साहू, प्रेम साहू, फ़नेश्वर पटेल, गोवर्धन साहू , प्रेमलाल साहू , ओमप्रकाश साहू, बलराम साहू , कृष्ण कुमार कुर्रे , नन्दकुमार निर्मलकर , पुनाराम साहू , थानसिंग पटेल, गोपाल पटेल उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button