छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस की दस्तक: कोरबा में मिला तीन वर्षीय बच्चा HMPV VIRUS से संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर.

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) वायरस ने पहली बार दस्तक दे दी है। राज्य के कोरबा जिले के तीन वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। संक्रमित बच्चा 27 जनवरी से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है और डॉक्टरों की सख्त निगरानी में रखा गया है। इस मामले के सामने आने के बाद बिलासपुर और कोरबा जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बिलासपुर के जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि कोरबा निवासी एक व्यक्ति के तीन वर्षीय बेटे को सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी। जब उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ, तो 27 जनवरी को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों को उसमें ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस संक्रमण की आशंका हुई, जिसके बाद उसका सैंपल रायपुर एम्स भेजा गया। जांच रिपोर्ट में बच्चे में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण फैलने से रोकने के लिए बच्चे को अन्य मरीजों से अलग रखते हुए आईसीयू में भर्ती किया गया है। उसका इलाज शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील कुमार की निगरानी में किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता, रायपुर एम्स रेफर करने की तैयारी-
सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि बच्चे की हालत में अब तक कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है। बेहतर इलाज के लिए उसे रायपुर एम्स रेफर करने पर विचार किया जा रहा है। इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कोरबा जिले में सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों का सर्वे कराया जा रहा है। संक्रमित बच्चे के परिवार के अन्य तीन बच्चों को भी स्वास्थ्य निगरानी में रखा गया है। हालांकि, अब तक उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं मिले हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button