सूरजपुर । जिले के दुरस्थ चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में मानव तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है..इस खेल में बकायदे ऐसे सरकारी मुलाजिम भी शामिल है जो मैदानी स्तर पर तैनात है वे इसको भी धंधा बना डाला है और भोले भाले ग्रामीणों को सब्जबाग दिखा कर भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
पुरा मामला बिहारपुर चांदनी क्षेत्र का है जहा 21 वर्षीय गर्भवती युवती को महुली निवासी श्यामा बाई ने दुनिया की ऐशो आराम दिलाने का सब्ज बाग दिखाया और अपने पति जो बीट गार्ड है सागर सिह के सहयोग से उसे मध्यप्रदेश के राजगढ के गांव में प्रेमतवंर से डेढ लाख में बेच दिया।
दो महिना के प्रताडना के दौरान पडित युवती वहा से भागकर अपने घर पहुचकर अपने पति को घटना की जानकारी बताने पर चांदनी पुलिस ने पति पत्नी समेत 3 लोगो पर धारा 370,376 के तहत अपराध दर्ज किया है जिसमें सागर सिह, श्यामा बाई जासवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है एक आरोपी अभी भी पुलिस के पकड से बाहर है।