बीजापुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। जानकारी मुताबिक़ माओवादिओं ने पेड़ काटकर बीच सड़क में रख दिया है, जिससे आवाजाही बाधित हो गया है।
बता दें कि देर रात कुटरू से करकेली जाने वाले सड़क पर नक्सलियों ने कई जगहों पर पेड़ काटकर बीच सड़क में रख दिया। जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इतना ही नहीं नक्सलियों ने वहां अपना बैनर भी लगाया है। जिसमें युवाओं को बस्तर फाइटर्स में भर्ती न होने का फरमान जारी किया है। घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल मौके पर रवाना हुए हैं।