
रायपुर । कांग्रेस में चुनाव लड़ने वाले दावेदार अपना आवेदन ब्लॉक अध्यक्षों को सौंप रहे हैं। कांग्रेस ने नियम ऐसा तैयार किया है, जिसके मुताबिक बड़े से बड़े नेताओं को भी अपना आवेदन दावेदार के तौर पर सौंपना जरूरी है। इसी कड़ी में मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक अपना आवेदन सौंप रहे हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपना आवेदन ब्लाक अध्यक्ष को सौंपकर चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है। इससे पहले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी अपना आपेदन सौंपा था।