बीजापुर
नक्सल इलाके से 4 पेटी ठेकेदार लापता परिजनों ने नक्सलियों से की छोड़ने की अपील
बीजापुर। नक्सल इलाके से 4 लोगों की लापता होने की खबर है. 4 लोग 24 दिसंबर से लापता हैं. 8 दिनों से उनकी कोई खबर नहीं है. किडनैपिंग की आशंका जताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक पेटी ठेकेदार गोरना के अंदरूनी इलाकों में गए थे. 8 दिनों से कोई जानकारी नहीं मिली है. नक्सल संगठन द्वारा अपहरण किए जाने की आशंका है.
लापता नामों में निमेद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग, लोहंडीगुड़ा निवासी टेमरू नाग के साथ ही बारसूर निवासी चापड़ी बत्तैया लापता हैं. संपर्क नहीं होने की वजह से परिजन बेहद चिंतित हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी और परिजनों ने नक्सल संगठन से सकुशल रिहाई के लिए मार्मिक अपील की है. वहीं बीजापुर SP आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि हमें इस सम्बंध में कोई सूचना नहीं है.