रायपुर। राजधानी में चोर फिर से बेखौफ हो रहे है। लाखे नगर इलाके के एक घर में एक चोर ने धावा बोल दिया और वहां से मोबाइल चोरी कर ले गया इसके साथ ही पड़ोसी के घर से 1500 रुपए नगदी उड़ा लिए। यही नहीं इलाके के एक घर से आरोपी ने दो मोबाइल और लैपटॉप भी चोरी किया था। इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, गणेश साहू ने पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह लाखे नगर, पुरानी बस्ती में किराए के मकान में परिवार सहित रहता है। वह 2 जुलाई को रात करीब 11.30 बजे मोबाइल फोन को खिड़की के पास चार्जिंग में रखकर सो रहा था। सुबह जब उठा तो देखा की उसके मोबाइल फोन को कोई ले गया था। इसके साथ ही पड़ोसी सौरभ पात्र एवं ऋषभ अवस्थी ने बताया कि उनके घर के नेट डोर का जाली काटकर ऋषभ अवस्थी के पर्स में रखे नगदी रकम को भी चोरी कर ले गया है। इसी प्रकार आरोपी ने थाना पुरानीबस्ती क्षेत्रांतार्गत स्थित एक मकान से 02 नग मोबाइल फोन एवं 01 नग लैपटॉप चोरी किया था। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस ने घटना स्थल एवं उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.वी कैमरों के फुटेज की जांच की। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत बालक के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। जिसके गाद अपचारी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोपी बालक ने दोनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर अपचारी बालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 3 नग मोबाइल फोन, 1 नग लैपटॉप एवं नगदी रकम जब्त किया गया।