नेशनल/इंटरनेशनल
Ratan Tata Death : अलविदा अनमोल ‘रतन’… पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई…

दिग्गज उद्योगपति और टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata Death ) का बुधवार (9 अक्टूबर 2024) देर रात मुंबई के कैंडी अस्पताल में रात करीब 11:30 बजे निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. रतन टाटा पंचतत्व में विलीन हो गए. वर्ली के श्मशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन से देश विदेश की हस्तियों ने शोक जाहिर किया है. महाराष्ट्र-झारखंड जैसे राज्यों में एक दिन का राजकीय शोक रखा गया. पीएम मोदी ने भी उनके निधन पर दुख जाहिर किया.