छत्तीसगढ़

3 अगस्त को होगा सरपंच संघ छत्तीसगढ़ का बैठक

रायपुर। 3 अगस्त मंगलवार को सरपंच संघ छत्तीसगढ़ का बैठक चन्द्राकर छात्रावास भवन सुन्दर नगर रायपुर में आयोजन किया गया है, जहां पर सर्वसम्मति से प्रदेशाध्यक्ष एवं अन्य कार्यकारिणी पदाधिकारियों का मनोनयन किया जाना प्रस्तावित है। अतः सभी संभाग, जिला तथा जनपद अध्यक्षो एवं पदाधिकारियों से अपील किया गया हैं कि उक्त महत्वपूर्ण सभा में शामिल होकर बैठक को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। उपरोक्त बैठक रायपुर , दुर्ग तथा बस्तर संभाग की संभाग, जिला, जनपद अध्यक्षो एवं कार्यकारी अध्यक्षो तथा अन्य विशिष्ट पदाधिकारियों की मंत्रणा से यह सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रायपुर से – गोपाल धीवर, ममता पवन चन्द्राकर, सुजीत कुमार घिदौडे, मनीष ध्रुव, हेमकुंवर रमेश पटेल, वीरेंद्र चन्द्राकर, मिथलेश साहू , हेमचंद चंद्राकर , मनीराम आडिल , अन्नू तारक ,गिरधर पटेल, जयकांत वर्मा, डुगेश साहू, मनीष वर्मा, बस्तर से – लखन बघेल, बिसेलनाग, सोनू नाईक, संजय उइके, जगबंधु मांझी, चेतन मरकाम , कोपा कुंजम, हक्कामुरा दुर्ग से मुकुन्द पारकर, मनीष पटेल, किशन भारती, सुन्दर खरे, लेखक चतुर्वेदी, घनश्याम चन्द्रवंशी, सुरेन्द्र गायकवाड़ तथा अन्य आदि प्रमुख पदाधिकारियों की सहमति से आवश्यक चर्चा बाद यह निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button