
रायपुर। रेड्डी अन्ना एप के माध्यम से आॅन लाईन सट्टा संचालित करने वाले 17 अंतर्राज्यीय सटोरियों सहित कुल 23 सटोरिये को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना अभनपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 200/23 धारा 365, 511, 34 भादवि. के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी मधुकर सिन्हा के मोबाईल फोन जांच पर सट्टा संचालित का खुलासा हुआ है।
आरोपी मधुकर सिन्हा एवं अजय उर्फ पिंटू नेताम थाना अभनपुर में दर्ज अपहरण का असफल प्रयास में आरोपी होने के साथ ही थाना न्यू राजेन्द्र नगर में दर्ज धारा 507 भादवि. के भी आरोपी है।
आरोपियान रेड्डी अन्ना एप के माध्यम से आॅन लाईन सट्टा का संचालन कर रहे थे। आरोपियों ने रायपुर, राजनांदगांव, उडीसा सहित विशाखापट्टनम में बैठकर आॅन लाईन सट्टा संचालित कर रहे थे।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की अलग – अलग संयुक्त टीमों द्वारा राजनांदगांव, उडीसा एवं विषाखापट्टनम रवाना होकर सटोरियों को गिरफ्तार किया गया।
17 अंतर्राज्यीय सटोरियों सहित कुल 23 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। सटोरियों के कब्जे से 5 नग लैपटॉप, 50 नग मोबाईल फोन, 4 नग बैंक पासबुक, 4 नग चेक बुक, 08 नग ए.टी.एम. कार्ड, 1 नग वाई-फाई राउटर, 1 नग कैल्क्यूलेटर तथा करोड़ो रुपए के सट्टा का हिसाब-किताब का 4 नग रजिस्टर जब्त किया गया है।
आरोपियों द्वारा रकम लेने-देन हेतु उपयोग किये जाने वाले 150 बैंक खातों में करोड़ों रुपए का लेन-देन किया गया है। खातों में उपलब्ध लगभग 45 लाख रुपए को होल्ड कराने के साथ ही अन्य बैंक खातों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रहीं है ।
रायपुर एवं राजनांदगांव से गिरफ्तार आरोपी
01. मधुकर सिन्हा पिता नरसिंग सिन्हा उम्र 28 साल निवासी ग्राम सारखी थाना अभनपुर रायपुर।
02. करण सिंग घई पिता स्व.़ चंचल सिंग घई उम्र 30 साल निवासी महावीर नगर वार्ड चर्च के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
03. नवीन अग्रवाल पिता स्व. अमृत लाल अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी बुधवारीपारा डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव।
उड़ीसा से गिरफ्तार आरोपी
01. फलस्वरूप पारकर पिता बनवारा पारकर उम्र 23 साल निवासी ग्राम लिमाही डबरीपारा खरियार रोड थाना जोक जिला नुआपाड़ा उड़ीसा।
02. सुनील सेवानी पिता चेला राम सेवानी उम्र 32 साल निवासी झण्डा चौक कृष्णा मोबाईल के पास पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर।
03. मुकेष सोनवाने पिता स्व. श्यामलाल सोनवाने उम्र 27 साल निवासी भिलाई रामनगर शमशान घाट रोड थाना सुपेला जिला दुर्ग।
04. भारत साहू पिता स्व. तुलसी राम साहू उम्र 29 साल निवासी बरौंडा चौक थाना महासमुंद जिला महासमुंद।