
रायपुर। ग्राम पंचायत मूरा में नवनिर्वाचित सरपंच कंचन टोकेन्द्र गायकवाड़ एवं समस्त पंचों को पीठासीन अधिकारी प्रधान पाठक सुबेराम ध्रुव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई प्रधान पाठक सुबेराम ध्रुव ने सरपंच व सभी पंचों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए ग्राम विकास एवं समरसता से सबका सम्मान, उपलब्धि हासिल करने की प्रेरणा दिए। जनहित कार्यों को विशेष ध्यान रखना चाहिए। सरपंच ने घोषणा के अनुसार सभी कार्यो करने बधाई प्रेषित किए।
नवनिर्वाचित सरपंच कंचन टोकेन्द्र गायकवाड़ सभी ग्रामवासियों एवं पंचों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि टोकेन्द्र गायकवाड़, नवनिर्वाचित पंचगण- गणपत धीवर, सन्तोष साहू, तीजबाई यादव, राधे निमर्लकर, उषाबाई वर्मा, बरस्पति सरजू निषाद, दिलेश्वरी साहू, सरिता वर्मा, संतोषी वर्मा, ईश्वर वर्मा, सुमन अजय दिवाकर, पुष्पा संघारे, अंजू वर्मा, होरीलाल वर्मा, अश्वनी गायकवाड़, प्रवीण पवन आडिल, ग्राम पंचायत सचिव राकेश साहू, रोजगार सहायक नन्दकिशोर पाल, लकेश्वर कोशले मन्तराम साहू पुरुषोत्तम साहू, रेशम वर्मा रिंकु गायकवाड़, साहिल गायकवाड़, हरिचंद संघारे एवं सभी उपस्थित थे।