आरंग
	
	
 Trending
		बनरसी में बिराजे माँ बगझुंला दाई के प्रांगण में पंचमी एवं सप्तमी के दिन होगे विभिन्न भक्तिमय कार्यक्रम

आरंग। विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बनरसी में बिराजे माँ बगझुंला दाई के प्रांगण में शारदीय नवरात्रि के पंचम दिन गुरुवार को ग्राम सेमरिया के पंडवानी कार्यक्रम एवं सप्तमी के दिन सुआ नृत्य एवं जसगीत झांकी का कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।
भक्तगण माँ बगझुंला के प्रांगण में आशीर्वाद एवं मनोकामना के लिये अवश्य पहुंचे।

				


