बंगोली मे महिलाओ के बीच हुई नहाने को लेकर मारपीट, मामला दर्ज
तिल्दा/खरोरा।खरोरा थाना के अंतर्गत ग्राम बंगोली मे नहाने को लेकर हुए मामले मे प्रार्थी को आई चोट मममला पहुंचा थाना मिली जानकारी अनुसार ग्राम बंगोली निवासी एक महिला ने खरोरा थाना मे शिकायत दर्ज कराई है की वह अपने बच्चों के साथ पास ही के नहर पर कपड़ा धोने आई थीं उसी बिच रजनी निषाद निवासी ग्राम बंगोली आकर नहर मे गंदगी फैलाने को लेकर उसे गाली गलौज करने लगी साथ ही नहर मे डूबकर हाथ मुक्के तथा पत्थर से मारपीट करने लगी, जिससे प्रार्थीया को चोटे आयी है।
उक्त घटना के बारे मे प्रार्थीया ने अपने पति व रिस्तेदार को बताया जहां जनक निषाद को भी मानसिंग निषाद, रजनी, मनीष व ईश्वर ने मिलकर डंडे से मारपीट की जिससे उनको भी चोटे आयी है। मामला मे खरोरा पुलिस ने आरोपियों के खिलफ धारा 294,34,323,506के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।