दुर्ग 3 अप्रैल 2023। दुर्ग जिला में बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा ने हाॅस्टल में दवा का ओवरडोज लेकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा हैं कि छात्रा का उसके दोस्त से ब्रेकअप के बाद उसके द्वारा ऐसा कदम उठाये जाने की बात कही जा रही हैं। वहीं इस मामले में पुलिस और हॉस्टल अधीक्षक का कहना है कि लड़की की मौत दवा का अधिक डोज लेने से हुई है। दूसरी तरफ मृत छात्रा की मां के ने हाॅस्टल प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए न्याय की मांग की है।
पूरा घटनाक्रम दुर्ग जिला के पद्मनाभपुर पुलिस थाना क्षेत्र का हैं। जानकारी के मुताबिक उनके पास आदिवासी छात्रावास से रविवार सुबह 9 बजे के लगभग फोन आया था, कि केमलता मंडावी नामक छात्रा ने कुछ खा लिया हैं, और उसके मुंह से झाग निकल रहा हैं। पीड़ित छात्रा को डाॅयल 112 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पीएम के लिए भेज दिया। डॉक्टरों ने बताया कि लड़की ने दवा का अधिक डोज खा लिया और काफी देर तक किसी को कुछ भी नहीं बताया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी और उसकी मौत हुई। पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम पर मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।