बालोद
		
	
	
पंचायत बैठक के दौरान महिला रोजगार सहायक से दुर्व्यवहार करने का मामला नौकरी से निकलवाने का दिया धमकी
बालोद। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम जुंगेरा में पंचायत बैठक के दौरान महिला रोजगार सहायक से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। रोजगार सहायक मंजू तांडव ने एसटी-एससी थाने में शिकायत करते हुए पंच देवेंद्र साहू के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की है। रोजगार सहायक ने बताया कि शेड के मामले पर पंचायत में बैठक रखी गई थी। पूरे बैठक में अभद्रता पूर्ण जातिगत रूप से अपमानित किया गया। नेताओं से पहुंच बता कर नौकरी से निकलवा देने की धमकी दी गई। अजाक थाना प्रभारी व डीएसपी बोनीफस एक्का ने बताया कि शिकायत आई है। अभी जांच जारी है।
				


