क्राइम
प्रदेश में खेलते समय दम घुटने से पांच मासूमों की मौत
राजस्थान। बीकानेर में पांच बच्चों की दम घुटने से मौत हो जाने का मामला सामने अया है। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में बीकानेर जिले के नापासर थानाक्षेत्र में अनाज के भंडारण कंटेनर के अंदर दम घुटने से चार बच्चियों सहित पांच बच्चों की मौत हो गई।
सभी बच्चे 3 से 8 वर्ष आयु वर्ग के हैं। पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्र ने बताया कि कंटेनर लगभग खाली था और खेलते समय बच्चे उसके अंदर एक के बाद एक कूद गए और दुर्घटनावश कंटेनर बाहर से बंद हो गया और बच्चे बाहर नहीं आ सके।