प्रदेश से सटे बॉर्डर में दिखा अद्भुत नज़ारा, आसमान में दिखाई दी उल्कापिंड जैसी चीज, वैज्ञानिकों ने बताई इसकी सच्चाई …
चंद्रपुर। छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर चंद्रपुर जिले में आसमान में शनिवार की शाम एक दहकते हुए गोले के समान कुछ धरती पर गिरते हुए दिखाई दिया जिसके बाद सभी लोग ये जानने के लिए काफी बैचैन हो गए कि आखिर ये क्युआ चीज है। इसके बाद पता लगाने पर ये मालूम पड़ा कि सिंदेवाही तहसील के दो गांवों में लोहे के छल्ले और सिलेंडर नुमा वस्तुएं पाई गई हैं जिसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी थी।
चंद्रपुर के जिलाधिकारी अजय गुलहाने ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शनिवार को शाम करीब 7.50 बजे सिंदेवाही तहसील के लाडबोरी गांव में खुले भूखंड में लोहे का एक छल्ला पड़ा देखा।
इस तरह के दृश्य महाराष्ट्र के बुलढाणा, अकोला और जलगांव जिलों में शाम करीब साढ़े सात बजे और पड़ोसी मध्य प्रदेश के बड़वानी, भोपाल, इंदौर, बैतूल और धार जिलों में भी देखने को मिले।
विशेषज्ञों ने अनुमान व्यक्त किये थे कि या तो ये पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने वाले उल्कापिंड हो सकते हैं या रॉकेट बूस्टर के टुकड़े हो सकते हैं, जो उपग्रह प्रक्षेपण के बाद गिर जाते हैं। जिसके बाद आज इसकी पुष्टि की गई कि आसमान में दिखाई दी जाने वाली वास्तु असल में सैटेलाइट के कुछ टुकड़े थे जो महाराष्ट्र के सिंदेवाही तालुका स्थित लाडबोरी गांव में गिरे थे। \जांच दल ने इन टुकड़ों की जांच की जिसके बाद प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि यह उल्कापिंड नहीं बल्कि सैटेलाइट के टुकड़े हैं। खगोलविदों की एक टीम टुकड़ों को इकट्ठा कर अपने साथ ले गई है।