युवा कांग्रेस पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भाजपा -अडानी संबंध के बारे में तीन प्रश्नों का जवाब मांगा
आरंगअखिल भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश प्रभारी डॉ.पलक वर्मा,सह प्रभारी इकबाल गरेवाल,प्रियंका सारसर व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को आरंग में मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के कार्यालय में युवा कांग्रेस जिला रायपुर ग्रामीण द्वारा भारत सत्याग्रह आंदोलन के विषय पर पत्रकार वार्ता का अयोजन किया गया। इस दौरान युवक कांग्रेस के रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष सजल चंद्राकर ने बताया कि युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा, सह प्रभारी इकबाल गरेवाल, प्रियंका सरासर और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर भारत सत्याग्रह आंदोलन प्रदेश के हर जिले में आज से शुरू हो गया है।
इस आंदोलन के जरिए जिला में पोस्टकार्ड अभियान चलाएगा। युवा कांग्रेस पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भाजपा -अडानी संबंध के बारे में तीन प्रश्नों का जवाब मांगा है। जिसमे अडानी ने भाजपा को कितना फंड दिया है?, प्रधानमंत्री के आधिकारिक विदेश दौरे के बाद अडानी को कितने ठेके मिले? और प्रधानमंत्री वह सूत्र बताये कि 8 साल में अडानी दुनिया के अमीरों की सूची में 609 स्थान से ऊपर आकर दूसरे स्थान पर कैसे आये? इन्ही तीन सवालों के जवाब के लिए वे जिला में डोर टू डोर जाकर जनता से पोस्टकार्ड में हस्ताक्षर कराकर प्रधानमंत्री मंत्री को भेजेंगे। सजल चंद्राकर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के तानाशाही रवैये के कारण राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई।
संसद में कांग्रेस के नेताओं के माइक बंद कर उन्हें बोलने नही दिया जाता। भाजपा अपने संख्या बल के कारण नीरंकुश हो गई है। भाजपा बार-बार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। इसीलिए प्रदेश से 1 लाख पोस्टकार्ड के माध्यम से इन सवालों वे केंद्र से जवाब मांगेंगे। इस दौरान युवा कांग्रेस आरंग विधानसभा उपाध्यक्ष समीर गोरी,महासचिव उपेंद्र भारती, सदस्य सागर जोशी,युगल किशोर देवांगन, प्रणय बंसोर, सूरज सोनकर उपस्थित रहे।