
रायपुर। लंबे समय से शासन के सामने अपनी मांगों को लेकर उसके निराकरण का इन्तजार कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारी अब बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर शासन से इसके निराकरण की मांग लेकिन इसकी पूर्ति नहीं होने पर अब वे बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं। स्वास्थय कर्मचारियों ने मांग में यह भी कहा कि संविदा में कार्यरत स्टॉक का नियमतिकरण किया जाये एवं नर्सिग स्टॉक को श्रमिक दर में लेने कि प्रथा को बंद किया जाय ।



