छत्तीसगढ़
टेकारी में नवरात्रि व दुर्गोत्सव के साथ रामलीला का भी हो रहा है आयोजन
आरंग। तहसील क्षेत्र आरंग के ग्राम टेकारी कुंडा में नवरात्रि पर्व व दुर्गोत्सव मनाने के साथ-साथ आज रविवार से रामलीला का भी आयोजन किया जा रहा है जो कि दशहरा तक चलेगा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि पर्व पर टेकारी स्थित शीतला मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्वलित कराया गया है जिसकी संख्या माईजोत को छोड़ 136 है । ग्राम में 4 स्थलों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर दुर्गोत्सव भी मनाया जा रहा है ।
बरसों से चली आ रही रामलीला मंचन का निर्वाह करते हुये इस साल भी ग्राम के स्थानीय कलाकारों द्वारा आज रविवार की रात्रि से रामलीला का मंचन शुरू किया जा रहा है ।