
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में रायपुर नगर पालिक निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एकजुटता का बड़ा प्रदर्शन किया। 29 और 30 दिसंबर को निगम के मुख्यालय सहित सभी 10 जोनों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यालय में काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए फेडरेशन की मांगों का समर्थन किया।
इसके बाद बुधवार 31 दिसंबर को निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर नगर निगम मुख्यालय से सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बूढ़ापारा स्थित धरना स्थल तक सफेद शर्ट–काली पेंट ड्रेस कोड में रैली निकाली और हड़ताल में शामिल होकर फेडरेशन को पूर्ण समर्थन दिया।
रायपुर नगर निगम अधिकारी कर्मचारी एकता संघ के अध्यक्ष श्री प्रमोद जाधव के नेतृत्व में धरना स्थल पर फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा को लिखित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में नगरीय निकायों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी राज्य शासन की सभी योजनाओं एवं आदेशों का शासकीय कर्मचारियों के समान उसी तिथि से लाभ दिए जाने की मांग की गई, जिसे फेडरेशन ने अपनी 12वीं मांग के रूप में शामिल किया। श्री कमल वर्मा ने इस मांग को राज्य के मुख्य सचिव के समक्ष रखकर शीघ्र समाधान हेतु प्रयास का आश्वासन दिया।
संघ के अध्यक्ष श्री प्रमोद जाधव ने बताया कि नगर निगम में सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट जैसी आवश्यक सेवाएं आमजन से जुड़ी होने के कारण आंदोलन के दौरान भी जनहित को ध्यान में रखा गया। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि 1 जनवरी 2026 को रायपुर नगर निगम अधिकारी कर्मचारी एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल महापौर श्रीमती मीनल चौबे एवं आयुक्त श्री विश्वदीप से मुलाकात कर निगम के अगले 10 वर्षों के प्रस्तावित सेटअप में सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समान अवसर और शीघ्र विभागीय पदोन्नति का लाभ देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेगा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की इस एकजुटता ने राज्यभर में कर्मचारी आंदोलन को नई मजबूती दी है।



