नेशनल/इंटरनेशनल

कर्नाटक सड़क हादसे में IAS अफसर समेत 3 की दर्दनाक मौत.. इनोवा कार में थे सवार…

कर्नाटक सड़क हादसे में IAS अफसर समेत 3 की दर्दनाक मौत.. इनोवा कार में थे सवार…

कलबुर्गी। कर्नाटक के कलबुर्गी जिले से एक ह्रदय विदारक खबर सामने आई है। मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में राज्य खनिज निगम लिमिटेड (केएसएमसीएल) के प्रबंध निदेशक आईएएस अधिकारी महंतेश बिलगी की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में मरने वालों में उनके दो और भी रिश्तेदार शामिल है।

डिवाइडर से टकराई इनोवा कार

कलबुर्गी पुलिस के मुताबिक़ कार में सवार होकर तीनों एक पारिवारिक शादी में शामिल होने जा रहे थे। उनकी इनोवा कार गौनाहल्ली के पास एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में बिलागी और उनके रिश्तेदार शंकर बिलागी और एरन्ना बिलागी की मौके पर ही मौत हो गई।

सीएम और डिप्टी सीएम ने जताया दुःख

अफसर और अन्य लोगों की मौत पर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बिलागी ने कई जिलों में जिला पंचायतों के सीईओ और जिला कलेक्टर के रूप में “ईमानदार सेवा” प्रदान की थी। मुख्यमंत्री ने कहा, “उन्होंने जहाँ भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, अपनी कार्यकुशलता की छाप छोड़ी।” उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और बिलागी को एक “कुशल अधिकारी” बताया, जो जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे। उन्होंने इस क्षति को “अपूरणीय” बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button