ग्राम पंचायत देवदा में मनरेगा के तहत कार्य करने वालो मजदूरों को रोजगार सहायक कर रहे हैं जागरूक

आरंग। ग्राम पंचायत देवदा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत संचालित कार्यों में कार्यरत मजदूरों को ग्राम रोजगार सहायक रवि शंकर बंजारे के द्वारा विशेष पहल करते हुए अक्षर ज्ञान दिया जा रहा है।
प्राय: यह देखने में यह आता है कि मनरेगा मजदूर मेट माप पंजी एवं मस्टररोल में अंगूठा लगाकर उपस्थिति दर्ज करते हैं, जिसमें मजदूरों को हस्ताक्षर करने हेतु प्रेरित करते हुए सिलेट पट्टी, पेंसिल के माध्यम से नाम लिखना सिखाया जा रहा है। साथ ही शुद्ध पेयजल, शौचालय की उपयोगिता एवं महत्व, घर के आसपास के साफ- सफाई एवं शिक्षा के महत्व के बारे में भी बताया जा रहा है।

मनरेगा कार्य छुट्टी के बाद ग्राम पंचायत भवन देवदा में विवाहित, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाओं से राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना के तहत निर्धारित प्रपत्र में निर्धारित दस्तावेजों के साथ आवेदन स्वीकार किया जा रहा है। जिसमें ग्राम की महिलाएं बढ़-चढ़कर आवेदन कर रही है एवं उक्त योजना के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा महिलाओं को जानकारी दिया जा रहा है।
जिसमें प्रमुख रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-भुवनेश्वरी आडील, उर्मिला बघेल, चित्रा कोसले, सहायिका- बिरझा बघेल, गोमती ग्रेहवाल, मेट- पूर्णिमा डहरिया,लक्ष्मी बंजारे, ललिता कुर्रे, वार्ड पंच-पद्मिनी टंडन, रूपा बारले पुन्नी बघेल, महिला स्व सहायता समूह से- लुप्तमा जलक्षत्री, वरिष्ठ नागरिक-मालिक राम बघेल एवं धनाजीत बघेल का विशेष सहयोग रहा।



