Uncategorized
राजधानी में एडवांस बुकिंग के बाद भी मदिरा प्रेमी शराब के लिए तरस रहे
रायपुर। एडवांस बुकिंग के बाद भी मदिरा प्रेमी शराब के लिए तरस रहे। दरअसल सर्वर क्रैश होने के बाद सुधार तो हो गया। लेकिन नई बुकिंग के आर्डर अटक गए हैं।
गौरतलब है कि सवा करोड़ की शराब डिलीवरी सिस्टम में जाम हो गया है। अकाउंट से पैसे काटने के बाद भी डिलीवरी नहीं हो पा रही है। स्लो सर्वर सुधरा लेकिन एडवांस डिस्पैच धीमा हो गया है।