गंगरेल बांध से तत्काल पानी छोड़ने की मांग को लेकर किसानों ने SDM को सौंपा ज्ञापन
आरंग। अवर्षा के कारण किसानों की समस्या लगातार बढ़ते जा रहा है जहां अब तक कई गांव में रोपा, बियासी का काम नहीं हो पाया है, वहीं जहां पर रोपा, बियासी हो गया है वहा खेत, फसल सूख रहा है जिससे की खेतो में खरपतवार बढ़ा रहा है, जिसके नियंत्रण के लिए किसान 2-4D का प्रयोग कर रहे हैं और 2-4D के प्रयोग के पश्चात खेत में पानी की आवश्यकता होती है, चूंकि बारिश नहीँ होने से खेतों में पानी नही है जिसके कारण खरपतवार नाशक 2-4D के प्रयोग से खरपतवार के साथ फसल भी जल रहा है।
अतः इस विपरीत परिस्थिति को देखते हुए फसल को बचाने के लिए 40% जलभराव की स्थिति में भी गंगरेल बांध से तत्काल नहर में पानी छोड़े जाने की आवश्यकता है।
यह समस्या अब 2, 4, 10 गांव की नहीं रही है सभी गांवों से पानी की मांग उठने लगी है।
इस परिस्थिति को देखते हुए किसान नेता पारसनाथ साहू, गजेंद्र सिंह कोशले एवं सभी किसान साथियों ने तत्काल गंगरेल बांध से पानी छोड़े जाने की मांग की है जिसके लिए पहले ही अनुविभागीय अधिकारी आरंग के माध्यम से मुख्यमंत्री कृषि मंत्री जिला कलेक्टर एवं सिंचाई विभाग रायपुर को 26 जुलाई 2021 को ज्ञापन सौंपा गया है यदि तत्काल पानी नहीं छोड़ा गया तो किसानो के उग्र आंदोलन के लिए शासन जिम्मेदार होगा और इसके लिए किसान लखोली में चक्का जाम करेंगे।