छत्तीसगढ़
चिखली में गौमाता की पूजा अर्चना कर पूरे विधिवत से मनाया गया हरेली पर्व
आरंग। छत्तीसगढ़ीया किसान पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महत्वाकांक्षी योजना नरवा ,गरवा, घुरवा, बारी के तहत निर्मित ग्राम पंचायत चिखली के गौठान में नगरीय प्रशासन एवं श्रम विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के निर्देशानुसार आज छतीसगढ़ के प्रथम त्योहर हरेली ( हरियाली ) को गौमाता की पूजा अर्चना कर पूरे विधिवत मनाया गया।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत चिखली सरपंच जयकांत वर्मा ,सचिव अश्वनी गजेंद्र , उपसरपंच कृष्णकुमार निषाद, गौठान अध्यक्ष कुलदीप वर्मा ,भगेला ध्रुव, धनेश्वर प्रजापति , जितेंद्र प्रजापति एवं गौठान समिति के सभी सदस्यगण ,पंचगण , एवम ग्रामीणों ने अपनी सहभगिता दी।