हरेली तिहार में किया गया वृक्षारोपण
आरंग। छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार हरेली के पावन अवसर पर रविवार को नगर पंचायत समोदा मे महानदी के किनारे पीपल ,बरगद का पेड़ पर्यावरण को सुरक्षित रखने के वृक्षारोपण किया गया।
छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वकांक्षी योजना गौठान में गायों की पूजा अर्चना कर लोंदी खिलाकर व छत्तीसगढ़ के व्यंजन ठेठरी, खुर्मी खिलाकर प्रदेश में अच्छी फसल की कामना करते हुए छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली धूमधाम से मनाया गया।
जिसमें मुख्य रुप से नगर पंचायत अध्यक्ष आजूराम वन्से ,जोन अध्यक्ष शिवकुमार साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू ,सेक्टर प्रभारी पूनमचंद साहू , नगर पंचायत सीएमओ मोतीलाल साहू, सदस्य नारायण कुर्रे, पूर्व सरपंच शिवलाल साहू ,पंचराम साहू ,पंचराम चक्रधारी, दिलहरण यादव, गोपाल साहू, हेमंत साहू, कृष्णकुमार साहू, दौलत निषाद, मनीराम साहू ,नंदू साहू, सेक्टर प्रभारी खेमीचंद साहू, रुपलाल साहू, जोहन कोसले ,राधेश्याम साहू ,बेबी ईशा ,खुमान मांडले ,मोहन सतनामी ,संतोष निषाद, बसंत यादव व नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं नगरवासी उपस्थित थे।