छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
आरंग। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई रायपुर के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला के नेतृत्व तथा प्रांतीय महामंत्री श्रीमती अंजुम शेख व नवनियुक्त प्रदेश मंत्री जितेंद्र मिश्रा के विशेष उपस्थिति में रायपुर जिला कलेक्टर माननीय सौरभ कुमार के माध्यम से प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी, विभागीय मंत्री तथा अधिकारियों के नाम क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, 28 % मंहगाई भत्ता, शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रितों के अनुकम्पा नियुक्ति की मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया ।
टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला एवम ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान ने बताया छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन शिक्षकों की समस्याओं को लेकर लगातार अभियान चलाकर विभिन्न माध्यमों से शिक्षकों की मांगो को लेकर आवाज बुलंद कर रहा है और आने वाले 8 अगस्त को इन मांगों के संबंध में ट्विटर अभियान चलाकर सोशल मीडिया के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी तक शिक्षकों की मांगों को रखा जाएगा व जिले के शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में ट्विटर से जुड़कर इस अभियान में सहयोग प्रदान करने की भी अपील की है
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सोनकला ने आगे बताया कि अभियान के अगले चरण में 17 अगस्त से 19 अगस्त तक जिले के सभी विकास खंडों में टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण तहसीलदार और बीईओ के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपेंगे ।
सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख मांगे इस प्रकार –
क्रमोन्नति – प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश किया जावे,शिक्षा कर्मियों के निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है, अतः पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नति हेतु लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जावे।
पदोन्नत्ति – सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, ज्ञातव्य है प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के हजारों पद रिक्त है, शिक्षक, व्याख्याता व प्राचार्य के पद पर भी पदोन्नति का प्रावधान है, अतः एल बी संवर्ग को कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव (पूर्व सेवा) के आधार पर पदोन्नति दिया जावे, इससे शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा।
वेतन विसंगति- व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है, प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार किया जावे तथा शिक्षक पं/ननि संवर्ग को 01/05/2013 से दिए गए पुनरीक्षित (समतुल्य) वेतनमान में भूतलक्षी प्रभाव से 1.86 के गुणांक पर निर्धारण करने का आदेश जारी किया जावे व 2 वर्ष में एक वेटेज का लाभ दिया गया है उसे 1 वर्ष में 1 वेटेज देने का आदेश देते हुए रिवाइज एलपीसी जारी किया जावे।
पुरानी पेंशन बहाली – जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है, अतः NPS के स्थान पर OPS (पुरानी पेंशन योजना) लागू करने की कार्यवाही किया जावे।
लंबित मंहगाई भत्ता – 01 जनवरी 2019 से अभी तक 12 प्रतिशत मंहगाई भत्ता राज्य के कर्मचारियों व शिक्षकों को प्राप्त हो रहा है,,जुलाई 2019 से लंबित 5% मंहगाई भत्ता एवं जनवरी 2020 से लंबित 4% मंहगाई भत्ता, जुलाई 2020 से लंबित 3 % भत्ता, जनवरी 2021 से लंबित 4% भत्ता को मिलाकर जून 2021 की स्थिति में 28 % मंहगाई भत्ता का आदेश जारी किया जावे।
अनुकम्पा नियुक्ति – तकनीकी संविलियन मानते हुए शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जावे।
ग्रेच्युटी – छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय नया रायपुर दिनांक 27 अक्टूबर 2017 को जारी आदेश के अनुसारमृत्यु सह सेवानिवृत्ति उपादान (ग्रेच्युटी) Death cum Retirement Gratuity का आदेश जारी किया जावे
अर्जित अवकास का नगदीकरण – प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा पुस्तिका में दर्ज अर्जित अवकाश की गणना करते हुए भुगतान हेतु आदेश जारी किया जावे।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, प्रांतीय पदाधिकारी श्रीमती अंजुम शेख व जितेन्द्र मिश्रा, जिला महिला प्रभारी श्रीमती टिकेश्वरी साहू, जिला संयोजक कन्हैया कंसारी , इंद्रजीत वर्मा, जिला सचिव डॉ सी एल साहू जिला कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा, जिला महामंत्री मनोज मुछावड, हरीश दीवान, रविन्द्र सांग सुरतान, शिव साहू, मदनलाल वर्मा, बृजलाल वर्मा, कृष्ण कुमार जांगड़े, ,रूद्र नारायण तिवारी, टेकराम कंवर, मोतिमाला साहू, दुलारी देवांगन, सीमा टंडन सहित अनेकों शिक्षक साथी शामिल थे ।