बड़ी खबर : राजधानी में स्कूल खुलने को लेकर सरकार का आया बड़ा फैसला
नई दिल्ली। कोरोना काल के बीच दिल्ली सरकार ने छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत देते हुए आदेश जारी किया हैै। दिल्ली सरकार 18 जनवरी से सभी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। ये फैसला बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए लिया गया है। कुछ दिन पहले ही दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस विषय में विचार किया गया था।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना काल की वजह से राजधानी दिल्ली में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था। हालांकि ऑनलाइन क्लास चल रही है। लेकिन अब कोरोना के रिकवरी होने और वैक्सीनेशन की शुरुआत के साथ ही स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है।
वहीं 7 जनवरी से पंजाब के सभी स्कूल खुल गए है। सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और सभी प्राइवेट स्कूल खुल रहे हैं। स्कूलों के खुलने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक है। फिलहाल कक्षा 5 से 12वीं तक के छात्रों को स्कूल आने की परमिशन है। गुजरात में भी 11 जनवरी से 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चे स्कूल आ रहे हैं।