युवाओं का प्रेणास्रोत है स्वामी विवेकानंद: खिलेश देवांगन
आरंग। राष्टीय युवा दिवस पर्व पर स्वामी युवा संगठन जरौद के तत्वावधान युवा दिवस मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग रहे।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि युवाओं के प्रेणा स्रोत, युवाओं के आदर्श, आध्यत्मिक, धार्मिक, संस्कृति, में देश विदेश में नाम रौशन करने वाले स्वामी विवेकानंद सदैव हमारे मार्गदर्शक रहेंगे।
युवा दिवस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बहुत सुंदर योगा के माध्यम अपना जौहर दिखाये, जिसे ग्रामीणों ने बच्चों को जोरदार उतसाहित किये।
राष्टीय युवा दिवस के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम के अध्यक्षता- चंद्रशेखर चंद्राकर अध्यक्ष नगर पालिका आरंग, विशिष्ट अतिथि-अनिता थानसिंग साहू-सभापति जिला पंचायत रायपुर, पोषण साहू-सरपंच व अध्यक्ष ब्लॉक युवा कांग्रेस आरंग, सावित्री सोनकर शिक्षिका-प्रथा स्कूल जरौद, सिंटू जितेंद्र चंद्रकार,पुराण साहू-अध्यक्ष स्वामी विवेकानंद युवा संगठन जरौद, वेदप्रकाश साहू, तुकेश, राहुल साहू, उमेश, टीकम, गुलशन, राकेश, खुमान, डीलेश्वर, रितेश शेषकुमार, हेमंत परमजीत,अमित, भुपेश अज्जू, युगलकिशोर, राकेश, संजय, सोंठु, सोनू, केशव, आदिलोग उपस्थित थे।*