छत्तीसगढ़

डॉ ममता साहू समाज की महिलाओं को एक दिवसीय करवायी प्रवासीय यात्रा

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के समस्त महिला पदाधिकारीयो को एक दिवसीय यात्रा पर डॉ ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष के नेतृत्व मे ले जाया गया जिसमें सर्वप्रथम मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर टिकरापारा रायपुर में स्थित साहू छात्रावास में ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात यात्रा की योजना बनी जिसमे श्रीमती ममता साहू जी द्वारा महिलाओं को सियादेवी वॉटरफॉल ोनाकोना मंदिर जाकर उन्होंने ना केवल दर्शन किये बल्कि वहा की प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए उनका अवलोकन भी किया इसके लिए सभी महिलाएं डॉ ममता साहू के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ,वही महिलाओ के साथ छः ग साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अर्जुन हिरवानी जी भी उपस्थित होकर उनका उत्साह बढ़ाया और ममता साहू द्वारा की गयी कार्यो को उन्होंने खूब सराहा यात्रा में विश्राम के दौरान एक महिला संगोष्ठी संपन्न हुई डॉ ममता साहू द्वारा महिलाओं को प्रदेश स्तर में सुदृढ़ और मजबूत बनाने के लिए अनेकों प्रयास किये जा रहे है उन्होंने आगे जिससे महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ सके और आत्मनिर्भर हो सके ।

गांव, प्रदेश और देश की हालत सुधारने में हम सब महिलाओ की अहम भूमिका रहती है हम सब महिलाओ को एकता का परिचय देते हुए कार्य करे तो हमे निश्चित ही हर दिशा में सफलता मिलेंगी ,हम चाहे तो महिलाओ ऊपर हो रहे अत्याचार ,और उन पर हो रहे शोषण को रोक सकते है इसके लिए हम सबको आगे आना होगा । उन्होंने आगे महिलाओ को अवगत कराते हुए कहा कि छः ग में शराब बंदी बहुत जरूरी है, शराब से कई परिवारों को हमने उजड़ते हुए देखा है ,इनके भयानक लत के कारण कई महिलाओं को अपने पतियों से दुःख का सामना करना पड़ता है महिलाएं विषम परिस्थितियों से कठिनाइयों से हमेशा जूझतीरहती है , इन सब बुराइयों का अंत करने हेतु हम सब महिलाओ को आगे आना श्री अर्जुन हिरवानी प्रदेश अध्यक्षद्वारा महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने के लिए रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण देने पर जोर देते हुए कहा कि गौ पालन, गोठान का काम महिला समूह जिम्मेदारी ले, संगोष्ठी का संचालन श्रीमती सीमा साहू ने किया।

 

यात्रा के दौरान इस अवसर पर में डॉक्टर ममता साहू , श्रीमती सीमा साहू पार्षद ,निर्मला साहू,श्रीमती राजेश्वरी साहू, श्रीमती श्रुति शाहू, श्रीमती पद्मावती साहू, श्रीमती कामिनी साहू, श्रीमती लक्ष्मीकांता साहू, कुरूद श्रीमती मनीषा साहू ,श्रीमती जानकी साहू ,श्रीमती दुर्गा साहू, श्रीमती प्रेमलता साहू, रामसागर पारा श्रीमती सोनिया साहू ,श्रीमती जितेश वरी साहू टिकरापारा ,गायत्री साहू , लक्ष्मी साहू ,पुष्पा साहू श्रीमती हेमलता साहू श्रीमती शकुंतला साहू श्रीमती शारदा साहू श्रीमती लता साहू श्रीमती धर्म इन साहू गुढ़ियारी परिक्षेत्र श्रीमती तनु साहू जोरापारा ,श्रीमती संध्या साहू कुरूद , श्रीमती राधा साहू ,श्रीमती मालती साहू डीडी नगर, राधिका साहू श्रीमती योगेश्वरी साहू रामनगर, श्रीमती सुशीला साहू रामसागर पारा ,श्रीमती रेखा साहू मोवा, श्रीमती श्रीमती सीमा साहू सुशीला साहू , श्रीमती बबली साहू, प्रेरणा साहू सिवानंद कॉलोनी, श्रीमती यशोदा साहू भुरकोनी ,श्रीमती सरोज साहू श्रीमती नीरा साहू श्रीमती खुशी साहू ालती साहू ,भारती साहू आदि महिलाएं उपस्थित थे पिकनिक में संगोष्ठी के बाद हाऊसी का खेल खेला गया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भोजन की व्यवस्था प्रदेश साहू समाज छत्तीसगढ़ की ओर से किया गया जिसकी व्यवस्था श्री हलधर साहू जी ने देखा। श्री सत्येंद्र साहू पूरे पिकनिक में साथ थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button