BREAKING : मगरलोड थाना क्षेत्र के शराब भट्टी में देर रात हुई 5 लाख की चोरी.. पुलिस जांच में जुटी
धमतरी। जिले के मगरलोड थाना अंतर्गत शराब दुकान से पांच लाख रूपये चोरी करने का मामला सामने आया है।रोज की तरह सोमवार रात सेल्समैन और सुपरवाइजर ने शराब बेचकर उससे आया कैश लॉकर में रखकर अपने घर चले गए थे।
इधर, अज्ञात चोरों ने शराब दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश हुए और लॉकर से 5 लाख रूपये कैश लेकर रफूचक्कर हो गए।
घटना की जानकारी वर्करों को सुबह हुई, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस के आलाधिकार मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।
मगरलोड थाना प्रभारी विनोद कतलम ने तोपचंद को बताया कि कल रात कुछ अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, वहीं सूत्रों से घटना के सन्दर्भ में जानकारी जुटाई जा रही है, जल्द इस मामले में आरोपियों तक पुलिस पहुंचेगी।