छत्तीसगढ़
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक 5 और 6 फरवरी को करेंगी प्रकरणों की सुनवाई
रायपुर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक 5 और 6 फरवरी को प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। सुनवाई सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक जल विहार कॉलोनी तेलीबांधा तालाब स्थित राज्य महिला आयोग कार्यालय में होगी।
महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। राज्य महिला आयोग के सचिव ने बताया कि इन दो दिनों में कुल 43 प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। सुनवाई के दौरान सभी पक्षकारों को निर्धारित समय में उपस्थित होने कहा गया है। उपस्थिति लोगों को कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।