रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के बूढापारा इलाके में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया है।हमले में युवक को जांघ में चोटें आयी है, पुलिस मुलायजा के बाद घायल युवक का अस्पताल में उपचार कराया गया है।घायल युवक की किस्मत अच्छी थी, बदमाशों ने उसके पर भी वार किया था, लेकिन वह चूक गए।
कोतवाली थाना प्रभारी मोहसिन खान ने बताया कि घायल युवक का नाम यश जाधव है।जबकि आरोपियों का नाम अजय गवली, दिनेश और रोहित है। तीनों फ़िलहाल फरार है। जिनकी तलाश जारी है।
टीआई मोहसिन खान ने विवाद को लेकर बताया कि आरोपी अजय गवली ने यश जाधव को लेकर इन्स्टाग्राम में आपत्तिजनक पोस्ट किया था।
इसे लेकर यश जाधव और अजय गवली के बीच विवाद हुआ, इसके बाद लड़ाई इतनी बढ़ी की अजय ने दिनेश और रोहित के साथ मिलकर यश पर चाकू से हमला कर दिया।
हमले में घायल यश जाधव ने कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की, इसके बाद यश का मुलायजा कराकर उसका उपचार कराया गया है।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके गिरफ़्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।