ब्रेकिंग: राजधानी के यूनिवर्सिटी-कॉलेजों की सप्लीमेंट्री परीक्षा तारीखों की हुई घोषणा
रायपुर। यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में परीक्षा का दौर प्रारंभ हो गया है। रविशंकर यूनिवर्सिटी ने सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट जारी की है। तकरीबन सालभर बाद यह पूरक परीक्षाएं होने वाली है। मार्च-अप्रैल 2020 में ली गई परीक्षा की पूरक परीक्षा का तारीख तय की गई है। ये परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होगी।
वहीं बीते सत्र की वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये परीक्षार्थियों को भी विश्वविद्यालय ने एक मौका और देने का निर्णय लिया है। परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा 27 फरवरी से आयोजित करने जा रहा है। ये परीक्षाएं ऑफलाइन होगी।
रविशंकर यूनिवर्सिटी के अनुसार, 19 मार्च 2020 से पहले हुए विषयों के लिए पूरक परीक्षा आफलाइन इसी महीने से ली जाएगी। क्योंकि 19 मार्च के बाद कोविड के कारण से परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी, सितंबर में अन्य बचे परीक्षाएं असाइनमेंट के आधार पर ली जा चुकी है। असाइनमेंट आधार पर ली गयी परीक्षाओं की पूरक परीक्षा नहीं ली जाएगी।