मैं CM के रेस में नही…..बाबा की बाते बाबा ही जाने,मेरी पार्टी से मुझे भरपूर सम्मान मिल रहा:गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
बिलासपुर । बिलासपुर पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ‘मैं सीएम बनने के रेस में नहीं हूं. हमारी पार्टी और हमारे मुख्यमंत्री से हमें खूब सम्मान मिल रहा है। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ‘हमारी पार्टी और हमारे मुख्यमंत्री से हमें खूब सम्मान मिल रहा है. मुख्यमंत्री से हमें स्नेह और सहयोग मिलता है और आलाकमान का समर्थन भी. गुजरात में मिली बड़ी जिम्मेदारी इसका उदाहरण है.
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ‘मैं जहाँ हूं, वहां खुश हूं और पार्टी से हमें वरीयता मिलती रहती है. मुझे कोई नजरअंदाज नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि ‘ताम्रध्वज साहू एक सिंपल आदमी है. मुझे टिकट मिले ना मिले मेरे लिए सब ठीक है. मैं काम करता हूं.’ ढाई-ढाई साल के सीएम के मुद्दे पर जवाब देते हुए ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ‘बाबा अपनी जानें, लेकिन मैं रेस में नहीं हूं.’ ताम्रध्वज साहू के बाबा यानि टीएस सिंहदेव को लेकर दिए इस बयान ने राजनीति गलियारों में फिर से हलचल पैदा कर दी है. उनका ये बयान कही न कही कांग्रेस पार्टी में खींचतान की ओर इशारा कर रहा है.
बीजेपी में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी के बीच मतभेद के मामले में गृहमंत्री ने कहा कि यह उनकी पार्टी का मामला है,वो जानें. गृह मंत्री ने पूर्व सीएम रमन सिंह द्वारा पुलिस द्वारा वसूली किये जाने वाले बयान पर झल्लाया गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि रमन सिंह को अपना कार्यकाल याद आ रहा है 15 साल का आंकड़ा निकाल कर देखे रमन कांग्रेस शासन काल में कानून व्यवस्था लावहर नही रिकवरी रेट 95 प्रतिशत हो गया है,अपराध में काफी कमी आयी है।
फिलहाल गृहमंत्री ने पत्रकारो के सवाल का जवाब सोच समझ कर दिया और कई मुद्दों पर चर्चा भी की,उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश की सरकार से जनता खुश है और जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रही है।वही उन्होंने यह भी कहा कि धान का बोनस और धान खरीदी में भी कही से कोई शिकायत नही आई है।