9 फरवरी को कबीरधाम जिले के प्रवास पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगे मंत्री मों. अकबर
कवर्धा । जिले के विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन, आवास एंव पर्यावरण वन एंव जलवायु परिवर्तन, विधि एंव विधायी कार्य कवर्धा प्रवास पर रहेगे।
मंत्री मों. अकबर 9 फरवरी को सबेरे 11:30 बजे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे कबीरधाम जिले के ग्राम पालीगुड़ा पहुंचेंगे और वहां पालीगुड़ा मार्ग सकरी नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास करगें।
वे दोपहर 1.30 बजे मेनरोड से दुल्लापुर तक सड़क निर्माण का शिलान्यास करेंगे। मंत्री अकबर दोपहर 2 बजे जिले के ग्राम भीमपुरी में आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। जिसके बाद दोपहर 2.30 बजे कवर्धा कलेक्ट्रेट मोड़ पर मजगांव चिमरा सड़क निर्माण एंव बोड़ला मुख्य मार्ग से रानीदाहरा तक सड़क निर्माण का शिलान्यास करेंगे।
दोपहर 3 बजे सारंगपुर में सारंगपुर से रबेली तक सड़क निर्माण शिलान्यास एंव गौठान का शिलान्यास करेगें। जिसके बाद दोपहर 3.30 बजे खरहट्टा में खरहट्टा से डोगरिया मार्ग में उच्च स्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास एंव मड़मड़ा से पांडातराई सड़क निर्माण का शिलान्यास। जिसके बाद शाम 4 बजे कवर्धा रेस्ट हाउस अगमन
शाम 4.30 बजे सलिहा में सलिहा से बाजार चारभाठा तक सड़क निर्माण का शिलान्यास करेंगे। व शाम 4 बजे ग्राम बासिनझोरी में मड़ई कार्यक्रम एंव पटेल समाज का लोकार्पण कार्यक्रम सम्मिलित होगें।
शाम 5.15 बजे सिल्हाटी में सिल्हाटी से भैसबोड़ तक सड़क निर्माण का शिलान्यास करेंगे।
शाम 5.45 बजे सिल्हाटी से गंडई,धमधा, अहिवारा, कुम्हारी होते हुए रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।