छत्तीसगढ़
चिखली में शौच के लिये गये व्यक्ति पर भालू ने किया हमला, हस्थिति काफी गंभीर
आरंग। आरंग विकास खंड के ग्राम पंचायत चिखली में शौच के लिये गये व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है,चेहरे एवं दाएं हाथ मे गहरी चोट आयी हैं, घटना आज सुबह 6 बजे की बतायी जा रही है।
वहीं घायल व्यक्ति का नाम हीरा लाल गेड्रे हैं, जिसे सरपंच जयकांत वर्मा द्वारा तदपरता दिखाते हुये स्वास्थ्य केंद्र आरंग भेज दिया है, जहाँ ईलाज जारी है,हालात काफी गंभीर हैं।
गांव की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये वन विभाग को तत्काल सूचना दे दिया गया है,वहीं गांव वालों को भी अलर्ट कर दिया गया है, क्योंकि गांव की सागौन जंगल मे अभी भी जंगली सुवर छिपे हुये हैं। कभी भी नुकसान पहुँचा सकते हैं।