प्रदेश के सबसे कम उम्र के सरपंच महिला दिवस पर भीम रेजिमेन्ट ने किया सम्मान
आरंग। अंतररास्ट्रीय महिला दिवस पर भीम रेजिमेन्ट छत्तीसगढ़ संग़ठन ने प्रदेश के सबसे कम उम्र की सरपंच कुमारी भारती जांगड़े ग्राम पंचायत रूही , ब्लॉक पाटन से जो कि छत्तीसगढ़ की सबसे कम उम्र की सरपंच कुमारी भारती जांगड़े से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निरंतर आगे बढ़ने की हार्दिक शुभकामनाएं दिए।
इनका पंचायत पूरे पाटन ब्लॉक में प्रथम स्थान पर तथा दुर्ग जिला में दूसरे नंबर है.. काबिले तारीफ बनाया है । व उनके कार्य की तारीफ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भी तारीफ करते नही थकते ।
महिला दिवस पर राज्यपाल के हाथों सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर एक दिन पहले भीम रेजिमेन्ट संग़ठन के पदाधिकार प्रदेश उपाध्यक्ष युगल किशोर साहू, प्रदेश महासचिव उमेश सोनवानी, प्रदेश सचिव अनिल टंडन सहित ज्ञान कुर्रे कामदेव साहू उनके निवास पहुच कर अंतरास्ट्रीय महिला दिवस की शुभ कामनाएं दी ।
टंडन ने आगे बताया कि महज 21 साल 3 महीने में गाँव से भारी बहुमत से विजय हुए शिक्षा में 12 वी पास भारती जांगड़े अपने गाँव के सेवा के लिये सदा तत्पर रहते है । बाबा साहब व भारत भूमि में जन्मे सभी संतो व महा पुरुषों को अपना आदर्श बताया। उनका पंचायत को देखने प्रदेश भर के लोग पहुचते है। जो अपने आप मे अदभुत स्वक्ष व सुंदर पंचायत है।