
लड़की वीडियो जारी कर बोली- मैं मर्ज़ी से गई, प्रेम प्रसंग को लेकर जमकर हंगामा, परिजनों ने किया थाना का घेराव…
बिलासपुर। एक समुदाय की युवती का दूसरे समाज के युवक के साथ प्रेम प्रसंग है.युवती अपना घर छोड़कर उस युवक के पास चली गई है. परिजनों ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.पुलिस ने गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू किया है.इसी दौरान मंगलवार रात युवती के मिलने की अफवाह फैल गई. इस पर समाज के लोग बड़ी संख्या में सिविल लाइन थाना पहुंच गए और कार्रवाई की मांग की.
लोगों ने थाने का किया घेराव
देर रात तक परिजनों ने थाना का घेराव किया. बड़ी संख्या में भीड़ पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया,लेकिन माहौल गरमाता देख बिलासपुर सीएसपी निमितेश सिंह और थाना प्रभारी एसआर साहू ने समाज के लोगों से बातचीत कर माहौल को शांत किया.कुछ देर बाद भीड़ एसएसपी रजनेश सिंह के आवास पहुंच गई और कार्रवाई की मांग करने लगी.साथ ही शहर विधायक अमर अग्रवाल के घर भी पहुंच गए,लेकिन वह शहर से बाहर थे.समाज के लोगों ने उनसे मोबाइल फोन के माध्यम से बात कर मामले को गंभीरता से लेने की मांग की.
पुलिस कर रही जांच
युवती ने घर छोड़कर जाने से पहले अपने परिजनों के लिए एक पत्र भी छोड़ा है.बाद में एक वीडियो भी जारी किया है,जिसमें अपनी मर्जी से जाने की बात कह रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा है कि ”गुम इंसान का केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.”
बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने यह भी कहा है कि इस मामले में गुमशुदगी दर्ज है.परिवार वालों को लगा कि लड़की को बरामद कर लिया गया है तो समुदाय के लोग थाना पहुंच गए.उन्होंने बच्ची को जल्दी खोजने की मांग की है.पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज होने के बाद दो टीमें बनाई है.पुलिस को निश्चित रूप से सफलता मिल जाएगी.जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.