मुख्यमंत्री आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त का करेंगे भुगतान
रायपुर। राज्य सरकार की महत्वकांशी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त आज दी जायेगी किसानो को। मुख्यमंत्री भूपेश भघेल किसानो के खातो में चौथी किश्त की राशी करेंगे हस्तांतरित। 1200 करोड़ रू किया जाएगा किसानो के खातो मे हस्तांतरित। लगभग 8 से साढ़े 8 करोड़ रू गौपालको के भी खातो मे किया जाएगा हस्तांतरित।
दोनो ही योजनाए है सरकार की महत्वकांशी योजनाए। राशी मुख्यमंत्री द्वरा किसानों को दी जानी है लेकिन इस कार्यकरम मे राहुल गांधी भी वर्चुअल रुप से जुड़ सकते है। इस के अलावा धान की उपसमिति के संदर्भ मे भी ली जायेगी बैठक।
जिसमे धान के ई टेंडर पर नीलामी की प्रक्रिया में इस सप्ताह के किमत पर किया जाएगा विचार विमर्श। मुख्यमंत्री के साथ सभी वरिष्ठ मंत्री और अफसर भी रहेंगे बैठक मे शामिल। बैठक में छत्तीसगढ़ मे कोरोना की स्थिति पर भी की जायेगी समिक्षा। बैठक में कोरोना पर बड़ा फैसला है संभव, जिलेवार मौजूदा स्थिति पर ली जाएगी रिपोर्ट।
लॉकडाउन के बजाय सख्ती व विकल्प पर होगा जोर. कोरोना गाइड लाइन पर और सख्ती की तैयारी में है सरकार
राजधानी के अलावा अन्य जिले जहां बढ़ रही संक्रमण की संख्या, वहां नए सिरे से गाइडलाइन कर सकते हैं जारी, होली के त्यौहार को देखते हुए लिए जा सकते हैं अहम फैसले