महासमुंद । कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। कोविड टीकाकरण अभियान लगातार जारी है । सरकारी अवकाश दिवस में भी टीकाकरण किया जा रहा है ।
शुरुआत में कई लोग भ्रम के चलते वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे लोगों को जाम जुड़ा सलडीह के के 98 वर्ष के वयोवृद्ध मानेसर साहू से सीख लेनी चाहिए, जो कि उम्र के इस पड़ाव में बेझिझक कोविड-19 वैक्सीन का डोज लगवाने सालडिह पीएचसी सेंटर मोटर साइकिल पर बैठकर अपने नाती के साथ टीका लगवाने आए थे।
मोटर सायकिल से उतर कर खुद चलते हुए केंद्र के अंदर गए । जिसके बाद उन्हें वैक्सीन लगा। महासमुंद ज़िले में एक अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीका लग रहा है।
ज़िले के 45 उम्र से ज़्यादा सभी लोग लाभान्वित हो रहे हैं। वैक्सीनेशन प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगाया जा रहा है। लोगों की सुविधा और ज़रूरत के मुताबिक़ समय में परिवर्तन भी किया जाता है ।
कल मंगलवार को नियमित किए जाने वाले अन्य टीकाकरण के अलावा 32 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा ।
इनमें ज़िला चिकित्सालय महासमुंद सहित 10 स्वास्थ्य केंद्रों पर पिथौरा,बसना के 6-6 केंद्रों और सरायपाली और बागबाहरा ब्लॉक के 5-5 स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका कारण होगा ।