क्राइमछत्तीसगढ़

अम्बेडकर कोविड अस्पताल की भयावह तस्वीर, दो साल की मासूम बेड के लिए दरवाजे पर कर रही इंतजार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है, जो तस्वीर सामने आ रही है, वह डराने वाली है। शनिवार को प्रदेश के सबसे बड़े अम्बेडकर सरकारी अस्पताल (मेकाहारा) में । यहां दो साल की बच्ची कोविड वार्ड के दरवाजे पर ऑक्सीजन के सहारे अपने माता-पिता के साथ बेड का इंतजार कर रही थी।

के पूछने पर बच्ची के पिता पवन ध्रुव ने बताया कि बच्ची की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है। हम महासमुंद जिले से उपचार के लिए बच्ची को मेकाहारा अस्पताल ले कर आए हैं। हम सुबह नौ बजे से आए हैं, लेकिन एक बजे की स्थिति में भी हमें बेड नहीं मिल पाया है। बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके लिए उसे स्ट्रेचर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया था। डॉक्टर कह रहे हैं, बेड का इंतजाम किया जा रहा है।

दो साल की बच्ची ही नहीं करीब आधा कोरोना संक्रमित बेड के इंतजार में कोविड अस्पताल के बाहर तड़प रहे हैं। जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है, उन्हें स्ट्रेचर या फिर ह्वील चेयर पर ही ऑक्सीजन दी जा रही है। जबकि बेड के इंतजार में मरीज घंटों दरवाजे के बाहर प्रतीक्षा कर रहे हैं।

 

मेकाहारा अस्पताल की पीआरओ शुभ्रा ठाकुर ने बताया कि कोविड के लिए हमने डेडिकेटेड वार्ड में 350 के करीब बेड रखे हंै और आईसीयू में 106 बेड रखे है, जो फिलहाल पूरी तरह से फुल है। मरीज लगातार आ रहे हैं। हम आने वाले मरीजों के लिए आवश्यकता अनुरूप व्यवस्था बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आने वाले दिनों में अगर इसी तरह मरीज आते रहे तो स्थिति खतरनाक हो सकती है। लिहाजा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button